फतेहपुर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वावधान में जन कल्याण महासमिति द्वारा एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय पांभीपुर कैंपस में आयोजित हुआ, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष खागा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। शिविर में 155 लोगों की जांच की गई, जिनमें एचआईवी, सिफिलिस, हेपेटाइटिस सी, मधुमेह, रक्तचाप और टीबी की स्क्रीनिंग की गई। जांच में एक व्यक्ति में सिफिलिस की पुष्टि हुई। इसके अलावा, एसटीआई और सामान्य दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी, आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन, काउंसलर, फार्मासिस्ट, एएनएम, आशा बहू और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला।