खागा, फतेहपुर। श्री परमहंस आनंद आश्रम शिवाला घाट पट्टी शाह खागा के प्रांगण में श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। यज्ञकर्ता श्री परमहंस राघवानंद जी महाराज के कर कमलों से कलश यात्रा पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश संपन्न हुआ यज्ञ आचार्य पंडित पारसनाथ दुबे विंध्याचल एवं अन्य विद्वत जन के द्वारा संपन्न हुआ। श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन विगत वर्षों की भांति श्री परमहंस आनंद आश्रम पट्टी शाह शिवाला घाट के प्रांगण में विगत वर्षों की बात शुरू है जो दिनांक 28 मई बुधवार से दिनांक 5 जून गुरुवार तक आयोजन किया गया है। मंडप प्रवेश 29 मई गुरुवार, देव आवाहन प्रतिष्ठा एवं आणि मंथन हवन आरंभ, 29 में से 4 जून तक प्रातः व्हाइट देव पूजन व हवन अनवरत चलता रहेगा। 5 जून गुरुवार गंगा दशहरा के पावन पर्व पर यज्ञ की पूर्ण आहुति गंगा पूजन कलश विसर्जन के उपरांत अमृत स्नान एवं महाप्रसाद भंडारा का आयोजन सुनिश्चित है। 28 मई से 4 जून तक अपराहन 3 बजे से सैया 6 बजे तक सत्संग प्रवचन का कार्य निरंतर चलता रहेगा। यज्ञाचार्य प्रमुख यज्ञ आचार्य पारसनाथ द्विवेदी विंध्याचल रामकृष्ण दुबे विंध्याचल शिवानंद शुक्ला बनारस कपिल मालवी बनारस प्रवचनकर्ता व्यास जी राजेश्वर नंद चित्रकूट से चलकर इस कार्यक्रम में भागवत महत्व का वर्णन कर जनता का मंत्र किया। इस मौके पर पूजा चौरसिया इलाहाबाद, रीता यादव भरतपुर, सुरेश खोजवापुर, अनिल मिश्रा, हीरापुर, विनोद यादव, अर्जुन पट्टी शाह, रमेश मौर्य, अनिल पण्डित, माता प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी, पुष्पा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।