फतेहपुर। विकास खंड भिटौरा के पीएचसी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई नवजात बेटियों को बेबी किट बाटी गई तथा वहा पर आए हुए लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक किया वहीं एच, ई, डब्लू, की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर पूनम तिवारी ने बेटियों से जुड़ी कई योजनाओं के बारे में लोगों को बताया तथा चाइल्ड हेल्प लाइन की जिला समन्वयक नीरू पाठक ने आए हुए लोगों को बाल विवाह, सुमंगला योजना सुकन्या योजना के बारे में जागरूक किया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के परामर्श दाता अंकित जायसवाल ने भी चाइल्ड हेल्पलाइन से जुड़ी कई योजनाएं व चाइल्ड हेल्पलाइन समाज में बच्चों के लिए किस प्रकार से काम करती है और जीरो से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए क्या क्या काम करती इस बारे में बताया वही एच, ई, डब्लू की जेंडर स्पेशलिस्ट सरिता भारतीय ने भी लोगों से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताकर आए हुए लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम के दौरान सीएचसी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह, पूनम तिवारी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नीरू पाठक, चाइल्ड हेल्पलाइन परामर्श दाता अंकित जायसवाल, जेंडर स्पेशलिस्ट सरिता भारती और स्वास्थ केंद्र के अन्य कर्मचारी व आए हुए लाभार्थी उपस्थित रहे