फतेहपुर। समाजसेवी मोहम्मद आसिफ एडवोकेट मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सरकार वन नेशनल, वन इलेक्शन का कार्य करवाने जा रही है। उसी प्रकार से वन नेशन वन एजुकेशन प्लान अगर शुरू कर दे तो तमाम गरीब लोग अपने बच्चों को आसानी से अच्छी शिक्षा दिला सकते हैं। उन्होंने कहा की भारी भरकम फीस व किताब कॉपी में कमीशन बाजी के चलते लोग अच्छे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला नहीं करवा पाते हैं। क्योंकि प्राइवेट स्कूल के संचालक प्राइवेट किताबों में भारी कमीशन लेते हैं जिससे 40-40,50-50 रुपए की किताब 400 से 500 रूपये में मिलती है और गरीब इंसान जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाना चाहते हैं वह उसे नहीं दिलवा पाते।अगर वन नेशन वन एजुकेशन प्रणाली सरकार लागू कर दे तो फिर इन प्राइवेट स्कूल संचालकों पर भी सरकार का चाबुक होगा और यह बेइंतहा फीस नहीं बढ़ा पाएंगे और ना ही कापी किताबों में भारी भरकम कमीशन बाजी का खेल चलेगा और जब शिक्षा प्रणाली में एक मानक तय हो जाएगा कि इससे ज्यादा फीस नहीं ली जा सकती है और ना ही हर साल किताब कापी बदले जाएंगे तो स्कूल प्रशासन भी नियमतह सस्ती दरों पर शिक्षा मुहैया कराएगा और आम आदमी आसानी से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा पाएगा। इस अवसर पर रामबाबू मौर्य, एहसान अहमद,नरेश पासवान, जैद खान भी मौजूद रहे।















