– विरोध के दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच हुई तीखी नोक झोंक
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़िवा मोहल्ले में देशी शराब दुकान खोलने का महिलाओं ने विरोध किया। विरोध के दौरान पुलिस और ठेकदार से महिलाओं की नोक झोंक भी हुई। हालांकि विरोध के बावजूद आबकारी ने पुलिस की मौजूदगी में देशी शराब की दुकान एक तालाब की जमीन पर खुलवा दी। गढ़िवा में देशी शराब की दुकान खोलने का लगभग ढाई माह पूर्व महिलाओं ने विरोध किया था। जिसके चलते कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुल पा रही थी। शुक्रवार को आबकारी ने गढ़ीवा स्थित एक सरकारी तालाब पर देशी शराब की दुकान खुलवाई। जिसका वहां की महिलाओं ने विरोध किया। बवाल बढ़ता देख मौके आबकारी टीम और भारी पुलिस बल पहुंचा। महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं मानने को तैयार न हुई। इसी दौरान पुलिस बल और महिलाओं के बीच कहा सुनी होने लगी। महिलाओं ने बताया कि यहां शराब की दुकान खुलने से आस पास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आएदिन लोग दारू पीकर मार पीट गाली गलौज करेंगे। घर के बहन बेटियों को निकलने में दिक्कते होंगी। इसके बाद भी जबरन शराब की दुकान खोली जा रही है। आबकारी निरीक्षक राबिन आर्य ने बताया कि ढाई महीने से दुकान बंद थी। राजस्व का नुकसान हो रहा था। जहां पहले दुकान थी वहां से हटाकर सुनसान सरकारी जगह पर ठेका खोला गया है।















