फतेहपुर। कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जनपद फतेहपुर शाखा के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की हापुड़ में जिलाधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई। इस हृदय विदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत हैं। अपने परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर अकेले रहकर नौकरी कर रहे लेखपाल ऐसी परिस्थितियों के विचार मात्र से ही तनाव में आ गए हैं। इन लोगों ने कहा कि ग्राम चौपाल के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दंडित करने की प्रवृत्ति बढ रही है जिससे कर्मचारी तनाव के मध्य नौकरी कर रहे हैं। इन लोगों ने मृतक आश्रित को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया। मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्त तत्काल किए जाने की मांग किया। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की भी मांग किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री रविंद्र कुमार, कुलदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार, कमल सिंह, अनामिका सिंह, कल्पना देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















