फतेहपुर। अपना दल (यस) के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल की अध्यक्षता में पटेल नगर स्थित जिला कार्यालय में मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सहकारिता मंच लाखन सिंह ने भाग लिया। बैठक का संचालन जिला महासचिव अरुण पटेल ने किया। इस दौरान सक्रिय सदस्य व साधारण सदस्य बनाने के लिए चर्चा की गई। पंचायत चुनाव के संबंध में भी रणनीति बनाई गई। 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने के लिए भी चर्चा की गई। इस दौरान चिकित्सा मंच के पदाधिकारी की घोषणा की गई और उनका माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। जिसमें जिला महासचिव डॉक्टर नंदराम शर्मा, डॉक्टर वीरेंद्र लोधी, अरुण मौर्य, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल, अमित पटेल, डॉ अभिषेक लोधी, आदित्य तिवारी, जिला सचिव गोलू सिंह प्रजापति, मन्नू लाल प्रजापति, दीपक वर्मा, अर्पित सिंह, शिक्षक मंच के जिला अध्यक्ष काली शंकर सविता, पंचायत मंच में उपाध्यक्ष राम राजपाल, पुरुषोत्तम लाल गुप्ता, जिला महासचिव अतीश पटेल, उदयभान सिंह, युवा मंच में जिला महासचिव पुनीत पटेल, पुष्पराज पटेल, जिला उपाध्यक्ष अंकुर पटेल, पंकज पटेल, राजकुमार पटेल, जिला सचिव रवि साहू को बनाया गया। इस दौरान इन सब से संगठन हित में कार्य करने की अपील की गई।















