(हमीरपुर)- सोशल एक्टिविस्ट महेन्द्र प्रताप को “डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस” का जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। स्थानीय मोहल्ला हटवारा, सरीला निकट बड़ा मन्दिर निवासी रा० लो० म० के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख महेन्द्र प्रताप को फाउंडेशन ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष पर नियुक्त किया है और जिले में संगठन का विस्तार करने का आहवान किया है। महेन्द्र प्रताप ने बताया कि फाउंडेशन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाएंगे और उनके द्वारा संगठन की नीतियों के अनुरूप सामाजिक कार्य किए जायेंगे।