फतेहपुर । जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई और जनपद में जन जागरूकता हेतु नामित आईएसए संस्था मानव सेवा संस्थान तथा ग्रामीण विकास शोध संस्थान ने मिलकर जनपद की ग्राम पंचायतों बड़ागाँव, बशोहनी, सीरइब्राहिमपुर आदि में कार्यक्रम का आयोजन किया। लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने, शुद्ध पेयजल के उपयोग से होने वाले लाभ और दूषित जल के प्रयोग से होने वाली जल जनित बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से जिला समन्वयक राजमुनि यादव, आईएसए कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, प्रोजेक्ट मैनेजर मो0 सऊद सिद्दीकी और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।















