फतेहपुर। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में तेलियानी ब्लॉक के आदमपुर गंगा ग्राम में गुरुवार को गंगा ग्राम समिति एवं ग्रीन चौपाल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव आयूष सिंह, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी ने गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता और जल प्रदूषण रोकथाम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर “हर घाट-हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सभी गंगा घाटों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिसमें सभी ग्रामीण उत्साहपूर्वक भाग लें। ग्रीन चौपाल के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसकी बैठक प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके बाद सभी लोगो ने गंगा शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वो गंगा को गंदा नहीं होने देंगे। बैठक के उपरांत गंगा घाट आदमपुर का निरीक्षण किया गया। जहां ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को घाट की सफाई कराई जाती है।















