-मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल अग्निहोत्री
-1947 में भारत विभाजन पर बड़ी संख्या में हुआ लोगो विस्थापन
फतेहपुर। जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री द्वारा भारत पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान हुई हिंसा की विस्तृत चर्चा की गई, श्री अग्निहोत्री ने कहा कि 1947 में भारत के विभाजन के कारण इतिहास का सबसे बड़ा विस्थापन हुआ, जिसमें 1.5करोड से अधिक लोग अपने घर द्वार छोड़ने को मजबूर हुए, दशकों तक यह दर्दनाक कहानियां न बोलीं गईं न लिखी गईं और न ही सरकारी स्मृति का हिस्सा बनीं,आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15अगस्त को घोषणा किया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा ताकि राष्ट्र उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे सकें जिन्हें दशकों तक भुला दिया गया था, कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा सम्बोधन में उपस्थित लोगों के साथ कार्यालय में स्थित विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 ज्ञानेंद्र सचान द्वारा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया वहीं संचालन सहसंयोजक मनोज मिश्रा मनु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उदय लोधी,सुशील सिंह चन्देल, नीरज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, विमलेश पान्डेय, ओम् मिश्रा, रवींद्र पाल सिंह, ज्योति प्रवीण, अमित शिवहरे, अभिषेक शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, अजय सिंह रिंकू लोहारी, विक्रम सिंह चंदेल, स्वरूप राज सिंह जूली, आरके पाल फौजी, सौरभ अग्निहोत्री, दीपक दुबे, जयदेव सिंह गौतम, अविनाश मौर्या, विनोद गौतम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कल दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सुबह आठ बजे जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्र ध्वज का रोहण किया जायेगा, इस आशय की सूचना जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा दी गई ।