फतेहपुर। अपना दल (यस) महिला मंच की जिला अध्यक्ष कांति कुशवाहा के नेतृत्व में ग्राम सभा उमेदपुर दीवानीपुर के ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले और इस दौरान इन लोगों ने कहा कि गांव के किनारे 50 मीटर की दूरी पर आरसी सेंटर का निर्माण ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें पूरे गांव की जनता रोक लगा रही है। गांव के किनारे आरसी सेंटर बनने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इससे दुर्गंध आएगी और तमाम तरह की बीमारियां भी फैल सकती हैं। लिहाजा इन लोगों ने मांग किया की बस्ती से दूर आरसी सेंटर बनवाया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अपना दल एस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, जयप्रकाश, गुलाब कली, मालती, रामपाल, ममता देवी, फुल कुमारी, सोनू, सुनीता, कुलदीप, देशराज, कौशल्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















