फतेहपुर । खड़े ट्रक से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बकेवर पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की तीन बैटरी बरामद की गई हैं। थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय और उ0नि0 शिवम कन्नौजिया की टीम ने मंगलवार को किशनपुर मोड के पास से तीन शातिरों इमरान, राशिद उर्फ सलमान और अंशू गुप्ता निवासी कोड़ा जहानाबाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बैटरियां बरामद की हैं । थानाध्यक्ष सुमित पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से बैट्री चोरी हुई थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है ।