फतेहपुर। स्टेशन रोड गुरुद्वारे के पास अलबेला केक एंड अमूल पार्लर का शुभारंभ हवन पूजन करके किया गया। इस दौरान संचालक नरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ हवन पूजन किया और आचार्य की उपस्थिति में आरती उतारी गई। संचालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके अलबेला केक एंड अमूल पार्लर में अमूल के सभी ब्रांड उपलब्ध है। दूध, दही, देशी घी,आइसक्रीम के साथी बर्थडे पार्टी का पूरा सामान उनके इस दुकान में उपलब्ध है। वही अलग-अलग फ्लेवर के केक भी उपलब्ध है जो तुरंत लोग आर्डर देकर और बर्थडे से संबंधित सभी सामान एक साथ ले जा सकते हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया उनके यहां गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है।लिहाजा उनके यहां सभी सामान उच्च गुणवत्ता युक्त होंगे।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, पार्थ सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।