फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) का किसान सम्मान समारोह नहर कॉलोनी में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान ने भाग लिया। जिनका 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान ने मंच के माध्यम से कहा कि जिस तरीके से फतेहपुर की धरती में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गौर, प्रदेश महासचिव रामदत्त मिश्रा, जिला अध्यक्ष मधुसूदन तिवारी के नेतृत्व में इतनी बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हुए हैं और उनका स्वागत व सम्मान कर रहे हैं उसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान ने कहा कि जनपद में किसान यूरिया खाद और बिजली से परेशान है किसानों की लड़ाई अब भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के प्रदेश महासचिव रामदत्त मिश्रा के नेतृत्व में लड़ेंगे। जिनका जनपद के कोने कोने से आए हुए किसान साथ देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक-एक बोरी खाद के लिए किसान परेशान घूम रहा है। 40 से 50 किसान ही एक समिति में या दुकान में खाद पा रहा है। अब किसानों की लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी। इस अवसर पर फतेहपुर जनपद के कोने-कोने से आए हुए किसानों का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह और प्रदेश महासचिव रामदत्त मिश्रा, जिला अध्यक्ष मधुसूदन तिवारी ने आभार व्यक्त किया और कहा उनकी पूंजी यह किसान है और जिस तरीके से किसानों ने उनका साथ दिया है आगे आने वाले समय में भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के सभी पदाधिकारी एक परिवार की भांति कार्य करेंगे और जो अधिकारी किसानों की बात नहीं सुनेगा उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर भीड़ देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान गदगद दिखे। इस अवसर पर शिव बाबू, श्याम बाबू, शिव भोला, हेमलता पटेल, गुड्डू सिंह यादव, नागेंद्र सिंह, मुशीर, मनोज कुमार, नरसिंह, दीपेंद्र सिंह, छोटे यादव, कल्लू सिंह, शिव शंकर, सुरेश, रोहित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।















