फतेहपुर। अपना दल (यस) की मासिक बैठक कैंप कार्यालय पटेल नगर में जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल कद अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव अरुण पटेल एवं अभय सिंह ने किया। बैठक में सहकारिता मंच जिला अध्यक्ष द्वारा मंच की कमेटी एवं आईटी सेल द्वारा अपने-अपने मंचों की घोषणा की गई। वहीं जिन मंचों व विधान सभा की घोषणा नहीं हुई वह अपनी कमेटी 15 दिन के अंदर घोषित कर दें एवं विधानसभा स्तर में जोन के प्रभारी जिला स्तर पर बनाए जाने की चर्चा हुई। इस दौरान सदर विधानसभा उत्तरी जोन चौफेरवा के प्रभारी जिला महासचिव पंचायत मंच अतीश पटेल, मलाका दक्षिणी जोन के प्रभारी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच उस्मान खान, अंबापुर पूर्वी जोन जिला सचिव सूरजपाल, विसोल पश्चिमी जोन चिकित्सा मंच जिला अध्यक्ष सर्वेश पटेल, हुसैनगंज विधानसभा जमरावां उत्तरी जोन जिला अध्यक्ष आई टी मंच विपिन कौशल, छिवलहा पश्चिमी जोन सदस्य जिला कार्यकारिणी राजेंद्र प्रसाद, हथगाम पूर्वी जोन जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच राजू पटेल, हुसैनगंज दक्षिणी जोन जिला सचिव निलेश चौरसिया, अयाह शाह विधानसभा असोथर पूर्वी जोन जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल, बरवट पश्चिमी जोन जिला सचिव विजयपाल, अयाह शाह उत्तरी जोन जिला अध्यक्ष व्यापार मंच दिलीप सिंह, शांखा दक्षिणी जोन जिला महासचिव नाजिम,बिंदकी विधानसभा सहिली दक्षिणी जोन जिला सचिव सुरेश पटेल,मलवां उत्तरी जोन जिला महासचिव अरुण पटेल, अलीपुर पूर्वी जोन जिला अध्यक्ष युवा मंच आशीष पटेल, सरकंडी पश्चिमी जोन सदस्य जिला कार्यकारिणी लालमन पटेल, जहानाबाद देवमई उत्तरी जोन कोई नहीं,अमोली पूर्वी जोन जिला सचिव साजिद खान, खजुआ दक्षिण जोन जिला सचिव सुनील पटेल, जहानाबाद पश्चिमी जोन जिला महासचिव अनिल वर्मा, खागा विधानसभा धाता पूर्वी जोन जिला अध्यक्ष पंचायत मंच राकेश सिंह, विजयीपुर पश्चिमी जोन सदस्य जिला कार्यकारिणी शिव सिंह, खखरेरू दक्षिणी जोन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, ऐराया उत्तरी जोन जिला महासचिव अभय सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान सक्रिय सदस्यता में तेजी लाने की भी चर्चा की गई। वही वह पदाधिकारी जो मासिक या विधानसभा बैठक में नहीं आ रहे हैं उनकी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष से करने की भी बात कही गई।