फतेहपुर। नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 31 नवनियुक्त अनुदेशको को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, द्वारा मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला परियोजना अधिकारी एवं नोडल प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस दौरान नियुक्ति पत्र पाकर नव नियुक्त अनुदेशकों के चेहरे पर खुशियां सा देखी जा सकती थी वही विधायक विकास गुप्ता और राजेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं उससे तमाम लोगों को रोजगार मिल रहा है और आम जनमानस खुशहाल नजर आ रहा है इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही देन है की इतने बड़े और अच्छे ऑडिटोरिया में यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हो रहा है इस अवसर पर जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं कार्यदेशक राम बिहारी शुक्ला, उदय वीर सिंह, रोहित मिश्रा सुनीता यादव एवं अनुदेशक नीतीश श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव बरखा रंजन यादव आदि लोग मौजूद रहे।