असोथर, फतेहपुर। असोथर नगर पंचायत के सर्वाेदय इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य संतोष सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर बालक-बालिका, सब-जूनियर बालक, सीनियर बालक-बालिका एवं सब-सीनियर बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए। सर्वाेदय इंटर कॉलेज से कुल पाँच टीमों ने भाग लिया, जिनमें छात्र एवं छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया। आदर्श इंटर कॉलेज बेसडी से जूनियर बालक व सीनियर बालक वर्ग की टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुईं, जबकि कम्पोजिट विद्यालय हरनावा से सब-जूनियर बालिका वर्ग की टीम मैदान पर उतरी। रोमांचक मुकाबलों में आदर्श इंटर कॉलेज बेसडी की टीमों को सर्वाेदय इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने मात देकर विजय हासिल की। वहीं सब-जूनियर बालिका वर्ग में भी हरनावा कम्पोजिट विद्यालय की टीम को सर्वाेदय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार खेल दिखाते हुए परास्त कर दिया। प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर उत्साह का माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ खेल भावना का परिचय दिया। निर्णायकों ने निष्पक्ष निर्णय देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य संतोष सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल से बच्चों में टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देती हैं। प्रतियोगिता में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।















