फतेहपुर। आज शुक्रवार को जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा सम्बोधित किया गया, श्री पाल ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आत्मनिर्भरता का यह संदेश आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के माध्यम से देश के हर नागरिक तक पहुंचाया जाये और उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग तथा स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जाये, उपस्थित मंडल अध्यक्षों व मंडल संयोजकों को बताते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि 28,29 व 30सितंम्बर को मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित होनी है, मंडल कार्यशाला सम्पन्न होने पर विधिवत् अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है, जिसमें स्वदेशी बनाम विदेशी विषय पर डिबेट,व विद्यालयों में 1हफ्ते तक स्वदेशी उत्पाद का उपयोग व उनके अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करना है, वहीं आत्मनिर्भर भारत का सन्देश देने वाले पर्चे, बैनर स्टीकर का उपयोग करना है कार्यक्रम में रवींद्र पाल सिंह, उदय लोधी, पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, रेखा सरोज, अपर्णा सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी, बैजनाथ वर्मा, सुशीला मौर्या, प्रवीण सिंह, विक्रम सिंह चंदेल, अमित शिवहरे, सुमित द्विवेदी, विकास पासवान, अमित तिवारी,राधा साहू, ज्ञानचंद केसरवानी,डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी,जितेंद्र सिंह गौतम, अजय सिंह रिंकू लोहारी, मुन्ना सिंह सांतो, धनंजय द्विवेदी, स्वरूप राज सिंह जूली, अतुल त्रिवेदी, मोहर दयाल सिंह, जसवंत गिहार, राम महेश निषाद, रामनरायण शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।