-विद्युतकर्मी बन घर में घुसे थे बदमाश, पड़ोसी निकला घटना का मास्टर माइंड!
-पड़ोसी ने की थी रेकी, मोबाइल की जगह वाकी टाकी का किया था उपयोग!
फतेहपुर। विद्युत कर्मी बन घर में घुसकर लूट पाट करने की घटना का पुलिस टीमों ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के चेन, वाकी टाकी, 2600 नगदी और तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। डेढ़ माह पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई मोहल्ले में दिन दहाड़े पूर्व सैनिक के घर में घुसकर बदमाशों ने असलहा के दम पर लूट पाट की थी। घटना के समय घर पर केवल महिलाएं थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, इंटेलीजेंस और कोतवाली पुलिस को लगाया था। रविवार की रात एसओजी प्रभारी विनोद सिंह, इंटेलीजेंस प्रभारी विनोद मिश्रा, कोतवाल तारकेश्वर राय, उप निरीक्षक रितेश राय, कांस्टेबल महेंद्र ने घटना में शामिल सुल्तान अहमद निवासी इटर्रा घाटमपुर, अनुराग शर्मा निवासी अमरजई फतेहपुर को लुट के माल साथ गिरफ्तार किया। वहीं दो आरोपी आमिर निवासी वीरपुर घाटमपुर और सलीम फरार हो गए। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपियों ने टारगेट मकान में कब कौन आता जाता है, कितने सदस्य हैं की पूरी जानकारी रेकी कर हासिल कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अनुराग शर्मा पड़ोसी हैं। इसी ने रेकी कर पूरी जानकारी अपने साथियों को दी थी। आरोपी घाटमपुर में काम करता था। जहां इसकी मुलाकात अन्य साथियों से हुई थी। आरोपी इतने शातिर है कि इन लोगों ने आपस में बात करने के लिए मोबाइल की जगह वाकी टाकी का इस्तेमाल किया था।