बकेवर, फतेहपुर। बकेवर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम करने के लिए कड़ी मशक्कत पुलिस इन दिनों कर रही है चोरी के इंजन व बाइक सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस जानकारी के अनुसार/वारण्टियों व अपराधियों पर बकेवर पुलिस लगाम लगाने का काम कर रही है अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर बकेवर थाना अध्यक्ष सुमित देव पांडे उपनिरीक्षक शिवम कनौजिया कांस्टेबल ओम नारायण संदीप कुमार सहित टीम ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ग्राम गुटैयाखेडा से अभियुक्त विकास कुमार पुत्र राजेश निवासी टिकरा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर व चन्द्रशेखर कुमार पुत्र हरीपाल निवासी टिकरा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर से चोरी का इंजन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया और गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।















