फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश द्विवेदी, शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुड्डा सहित अन्य कांग्रेसी जिला अधिकारी से मिले। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि सिविल लाइन नासिरपीर के रहने वाले राजेन्द्र सिंह लोधी वर्ष 2012 में नासिरपुर के गाटा संख्या 77 के खातेदार अवधेश सिंह व रामराज पुत्र गण झुरिया व भगवान दास पुत्र बलदेव से रकबा 0.0134 हेक्टर इनका संपूर्ण अंश एवं गाटा संख्या 77 के ही खातेदार श्यामलाल व श्याम बाबू पुत्र गण सहदेव से 10/ 12/ 2012 को इनका संपूर्ण अंश अपनी पत्नी सुनीता देवी के नाम खरीदा था। जिसमें प्रार्थी तभी से काबिज व दाखिल है। इसी गाटे से संटे गाटा संख्या 75ख के खातेदार प्रेमलाल व राम प्रकाश पुत्र बसंत लाल व होरी लाल पुत्र मैकू व सूरजपाल पुत्र परमेश्वर व श्याम कली पत्नी हरिश्चंद्र व रामकुमार पुत्र राजाराम से 22.9.2016 को 0.1701 वर्ग मीटर खरीदा था तभी से कब्जा दखल है। गाटा संख्या 77 के सह खातेदार जगदीश पुत्र चंदू से मनीष पटेल ने प्लाट खरीदना बताया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि जगदीश पूर्व में ही अपने हिस्से की जमीन अपने रिश्तेदार से पैसा लेकर बेंच दिया जिस पर रामप्रसाद का कब्जा है। इन लोगों ने आरोप लगाया कि 25 सितंबर 2025 को दबंगई के बल पर कुछ लोगों ने बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रहे थे और जब राजेंद्र लोधी ने उसका विरोध किया तो मारपीट भी किया। इन लोगों ने घटना की जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। इस अवसर पर मणि प्रकाश दुबे, आशीष गौड़, आरिफ प्रधान, ओमप्रकाश कोरी, सहाब अली, इंद्रजीत लोधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।















