बकेवर, फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरीगवां गांव में बीते दिन बुधवार को एक ह्रदयविदारक घटना को अंजाम देकर एक बुजुर्ग ने एक गौवंश(सांड) को नुकीले बल्लम से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से गांव व क्षेत्र में रोष की स्थिती व्याप्त हो गई। घटना की सूचना पर मौके में बकेवर थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और बकेवर पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक को भी बुलाया। पुलिस ने घटना में मृत गौवंश का पोस्टमार्टम कराया और उसको दफ़ना करा दिया। इस घटना के बाद मौके से आरोपी 65 वर्षीय रानू पासवान पुत्र सुरपत्ती पासवान मौके से भाग गया। घटना के बाद आरोपी व उसके परिजनों का कहना है कि यह बछड़ा उनकी फसल को नष्ट करता था साथ ही हमारे मवेशियों को भी परेशान कर उनका चारा पानी चट कर जाता था। रानू ने इसी कारण उस पर हमला किया था। पुलिस ने पशु कूरता अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आज गुरुवार को बकेवर पुलिस द्वारा रानू पासवान को मय आलाकत्ल बल्लम के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बकेवर सुमित देव पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हमला किये जाने वाले हथियार(बल्लम) को भी बरामद कर न्यायालय भेजा गया है।















