चौडगरा (फतेहपुर) औंग थाना क्षेत्र के एक फैक्ट्री के पास नेशनल हाईवे प्रयागराज कानपुर मार्ग पर कारों से लदे कंटेनर पर अचानक आग लग गई, आग लगने से नेशनल हाईवे में अफरा तफरी का माहौल बन गया कंटेनर में लदी गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी हाईवे का दोनों तरफ का ट्रैफिक जाम हो गया लगभग 20 मिनट नेशनल हाईवे जाम रहा ।
सूचना पर पहुंची अग्निशमन यंत्र वऔंग थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर एक बिस्कुट कंपनी से पाइप फैलाकर आग पर काबू पाया गया कंटेनर चालक रंजीत ने बताया कि चौडगरा के पीछे जीत होटल से खाना खाने के बाद चला था चौडगरा निकालने के बाद बैक शीसा में देखा तो कंटेनर में पीछे से धुआं निकल रहा था गाड़ी खड़ी करके देखा तब तक आग जोर-जोर जलने लगी और कंटेनर में लदी चार इलेक्ट्रिक कारें जो कोलकाता से गुडगांव जा रही थी जलकर राख हो गई आग बुझाते समय लगभग 20 मिनट तक नेशनल हाईवे दोनों तरफ जाम लगा रहा ,आग बुझाने के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कराई गई।















