फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर संस्थान में क्रीड़ा महोत्सव का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्थान में क्रीड़ा महोत्सव पांच चरणों में आयोजित हुआ जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, ऊँची कूद, बैडमिंटन, निशानेबाजी, चित्रकला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता उपविजेता और सह विजेता टीमों को और प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी एवं ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न अतिथियों ने अपने कर कमल से प्रतिभाओं को पुरस्कृत करते हुए उत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की वंदना से हुई तदुपरांत बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मंच पर हुई।जिसकी उपस्थित अतिथि महानुभावों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में रघुवंशपुरम प्रथम, शिवपुरम द्वितीय और खागा तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार संस्कृतिक श्रृंखला में रघुवंशपुरम प्रथम गंगानगर द्वितीय और शिवपुरम तृतीय स्थान पर रहा। बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कार पाकर नन्हे मुन्ने बच्चे विशेष उल्लास के साथ अपने घरों को विदा हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की बाल मंदिर जैसी संस्थाएं शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा भी देती हैं। यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रमाणित हो रहा है। उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उन्हें खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी जी जान से डटने का मंत्र दिया। कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, आशीष मिश्रा सहित कई लोगों ने संबोधित किया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान की विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर राज कपूर सिंह, मोहित, शिव बाबू, अरविंद, श्रवण कुमार सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।















