फतेहपुर। गत दिनों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फतेहपुर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों व अधिकारियों का सम्मान करने हेतु आज 17 नवंबर 2025 को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेयरमैन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फतेहपुर एवं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री विनय कुमार मिश्र, सेवारत प्रशिक्षण अधिकारी, डायट फतेहपुर को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर विशेष सम्मान दिया गया। रेडक्रॉस टीम ने रक्तदान शिविर में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. निशात शहाबुद्दीन, सचिव अजीत सिंह, तथा आजीवन सदस्य पुनीत वीर विक्रम भी उपस्थित रहे। सभी ने मानव सेवा एवं रक्तदान जैसे महान कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में डायट फतेहपुर के सहयोग को सराहनीय बताया। सम्मान समारोह के दौरान वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और रेडक्रॉस सोसाइटी ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी समाजसेवा के ऐसे कार्यों में संस्थान का सहयोग यूं ही मिलता रहेगा।















