बकेवर, फतेहपुर। जिले के बिंदकी तहसील के बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दो घरों में चोरी हुई। अज्ञात चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। घटना का पता मंगलवार सुबह परिजनों के जागने पर चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वही पहली घटना पधारा गांव में नहर किनारे रहने वाले करण पटेल के घर में हुई। करण अपनी पत्नी सलोनी और मां बदामा के साथ घर के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। चोर रात एक से तीन बजे के बीच बगल की दीवार फांदकर घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने अलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।दूसरी चोरी गांव के बीच में स्थित राजेश साहू के घर में हुई। राजेश अपनी बेटी के साथ घर में थे, जबकि उनकी पत्नी मायके में एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। चोर छत के रास्ते से घर में घुसे, ईंट मारकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और अंदर प्रवेश किया। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी से 40 हज़ार रुपये नकद और 2 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। वही इन घटनाओं से गांव में हड़कंप मच गया है। बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर गहन जांच-पड़ताल में जुटी है। इस बाबत थाना प्रभारी सुमित देव पाण्डेय ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने आश्वासन दिया कि अज्ञात चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।














