फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में ’सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी’ का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया, चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें संविधान और लोकतंत्र की खूबसूरती के लिए बाबा साहेब का आभार व्यक्ति किया गया और उनके द्वारा की गई सामाजिक क्रांति के विस्तृत चर्चा मुख्यातिथि सांसद नरेश उत्तम पटेल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह’ ने किया व कार्यक्रम का ’संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार’ ने किया। मुख्य वक्ताओं में बाबा साहेब वाहिनी के जिला अध्यक्ष डॉ0 अमित पाल व राष्ट्रीय सचिव बाबा साहेब वाहिनी आरती बघेल ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालने का काम किया, जिला अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षी संबोधन में एसआईआर पर चर्चा कर बाबा साहेब के दिए अधिकार को बनाए रखने में एक दूसरे का सहयोग बना कर सभी नाम को चढ़वाने पर जोर दिया, महासचिव चौधरी मंज़र यार ने लखनऊ में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के कार्यक्रम की परमीशन न दिए जाने पर प्रदेश सरकार की निंदा और विरोध दर्ज किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, विपिन यादव, शमीम अहमद, नंदकिशोर पाल, रीता प्रजापति, रामकृपाल सोनकर, रत्नेश रत्ना, डी जी कुशवाहा, वीरेंद्र तिवारी, हीरा लाल साहू, रईस अहमद, गार्गीदीन बाजपेई, आजम खान, आशीष नामदेव, मनोज यादव, सुहैल खान हेमू, रिशु तिवारी, नरेंद्र लोधी, कालिका प्रसाद, तस्लीम खान, मो.रिजवान, डा रामकेश सचान, अंकित, राम राज, दिलीप, आदि मौजूद रहे, कार्यालय के उपरांत सभी लोग कलेक्ट्रेट पहुंच कर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा चल रहे कार्यक्रम में भागेदारी की।















