फतेहपुर। मलवां थाने के रावतपुर की रहने वाली शिवकली पत्नी श्यामलाल ने जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की उसकी पुत्री राधिका का विवाह 5 जून को दीपू सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बनरसी का पुरवा थाना ललौली के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। प्रार्थिनी ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी किया था इस दौरान उसने यह भी आरोप लगाया की उससे जो हो सका वो उसने किया। जिसमें 200000 नगद, मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर, अलमारी, वाशिंग मशीन, सोने की चेन आदि सामान भी दिया लेकिन बेटी के ससुराल वाले दिए गए सामान से संतुष्ट नहीं थे और विवाह के पश्चात अतिरिक्त दहेज की भी मांग करने लगे। इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया की 4 दिसंबर को सुबह उसके पुत्र सौरभ सिंह के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया जिसमें उसकी बेटी कह रही थी मुझको बचाओ यह लोग मुझे मार रहे हैं। इस दौरान मैसेज को देखकर अपनी पुत्री राधिका के मोबाइल पर फोन किया परंतु उसका मोबाइल बंद था। वही यह लोग राधिका के ससुराल गए परंतु उसका कोई पता नहीं चला। वहीं ससुराल वालों से भी पूछा तो वह भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसको शंका है कि उसकी पुत्री को दहेज की मांग पूरी न होने के कारण ससुराली जनों ने कहीं गायब कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस को भी उसने सूचना दिया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। नहीं कोई जांच की गई है। उसने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है कि उसकी पुत्री को जल्द से जल्द खोज कर दोषी लोगों के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में श्यामलाल, सौरभ, नीलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।















