बिंदकी, फतेहपुर। बिंदकी थाना के खजुहा चौकी क्षेत्र के सरांयमहमूदपुर गांव में घर से रिक्शा की बैटरी चोरों ने पार कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस की सुरक्षा कार्यशैली तेजी से बढ़ने के बाद 48घंटे में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार सरांयमहमूदपुर गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार के चाचा रामनारायण पुत्र बुद्धू ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि घर के दरवाजे के पास रिक्शा खड़ा था गहरी नींद में परिजन सोए थे तभी चोरों ने मौका देखकर रिक्शा घर से निकाल ले गए गांव के बाहर जाकर रिक्शे की बैटरी और चार्जर खोलकर उड़ा ले गए रिक्शा वहीं पर पड़ा रहा सुबह पीड़ित परिजनों ने देखा तो हड़कंप मच गया और तत्काल खजुहा चौकी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस की कार्य शैली इतनी तेजी से बड़ी की 48 घंटे के अंदर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है सरांयमहमूदपुर गांव के पीड़ित रामनारायण ने कहा कि चोरी करने वाले व्यक्ति का सुराग टोल टैक्स की पर्ची से लगा है चार पहिया वाहन से रात में गांव आए थे और रिक्शा की बैटरी चार्जर चोरी करके निकल गए लेकिन पर्ची टोल टैक्स की गिर गई है जिसमें चोरों की गाड़ी का नंबर मौजूद था पुलिस को पीड़ित ने घटना के कुछ तथ्य की जानकारी दिया खजुहा चौकी इंचार्ज ने पर्ची के आधार पर गाड़ी मालिक को फोन करके अवगत कराया और उसमें मौजूद व्यक्तियों को खजुहा चौकी बुलाया पूछताछ में व्यक्ति ने चोरी की घटना को हीला हवाली दी तभी पुलिस को संदेह हुआ मामला को देखते हुए व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया बिंदकी कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ घटना के संबंध में की जा रही है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।















