– खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई करते समय हुआ हादसा
बिंदकी फतेहपुर खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई हो रही थी उसी समय किसान खेत में टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर अढेना तथा चूरामन खेड़ा गांव के बीच शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे हार्वेस्टर से किसान ज्ञानेंद्र सिंह पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र तेज बहादुर सिंह पटेल निवासी गोपालपुर अढेना थाना मलवा जनपद फतेहपुर के खेत में धान की कटाई हो रही थी। खेत के किनारे हाई टेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था। इसके चपेट में किसान ज्ञानेंद्र सिंह पटेल उम्र लगभग 30 स्वर पुत्र तेज बहादुर सिंह पटेल निवासी गोपालपुर अढ़ेना थाना मालवा जनपद फतेहपुर आ गया आ गया। जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई परिजन किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लेकर पहुंचे जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।















