धाता (फतेहपुर)। धाता विकास खंड के डेण्डासई गांव में बने सचिवालय के गेट पर लगे साइन बोर्ड के अक्षर को ठीक करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, डेण्डासई गांव निवासी गुड्डू द्विवेदी का 20 वर्षीय पुत्र शेषनारायण द्विवेदी शनिवार सुबह करीब 11 बजे सचिवालय गेट पर लगे साइन बोर्ड का खराब अक्षर ठीक कराने गया था। पेंटर के साथ वह सीढ़ी पकड़े हुए था कि अचानक सीढ़ी फिसल गई और पास से गुजर रही हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता ले गए। वहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही शेषनारायण ने दम तोड़ दिया। मृतक का भाई हरिनारायण द्विवेदी इंजीनियर है, जबकि पिता त्रिलोचन पुर के मंदिर में रहते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां मीरा देवी और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी गई है। मेमो प्राप्त हो चुका है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।















