-मुखबिर की सटीक सूचना पर अफोई चौकी पुलिस ने भैंस चोरों को भेजा जेल
प्रेमनगर, फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में ब्रहपतिवार को भोर पहर दो चोरो ने बच्चा देने की कगार वाली एक बेशकीमती भैंस को चोरो ने घर पर बंधी भैंस को खोलकर कटरा मोड हसनपुर कसर के पास बजाज ऑटो गाड़ी में लादने जा रहे थे, जो की भैंस नहीं चढ़ रही थीतभी मुखबिर को संदेह होने पर अफोई पुलिस को सटीक सूचना दिया और मौके पर पहुंचे अफोई चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचकर भैंस ऑटो और चोर सहित बरामद किया। बताते चलें कि थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के खाले का पुरवा मजरे हसनपुर कसार गांव में बुधवार की रात और वृहस्पतिवार की भोर पहर लगभग तीन बजे गाँव के ओमप्रकाश पुत्र ननकू की गभिन भैंस बच्चा देने की कगार में थी जिसे दो चोरों ने खोलकर 1 किलोमीटर दूर ले जाकर बजाज ऑटो यूपी 72 सीटी 5399 में लादने जा रहे थे तभी पुलिस को भनक लगते ही घेराबंदी करके चोरों को भैंस सहित पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम पिंकू लाल सरोज पुत्र रामसजीवन जो परसई थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ और शुभम केशरवानी पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम गढ़ी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ अवगत कराया। पिंकू लाल सरोज ने बताया कि वह कौशांबी जिले के कड़ा कोतवाली क्षेत्र में अपने मामा बचान पासवान के यहां रहा करता था वहीं से कल भी चोरी की घटना में अंजाम देने आया था। मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम अफोई चौकी इंचार्ज राय साहब यादव, उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार सरोज, कांस्टेबल अभिषेक मौर्य ने गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही किया और भैंस स्वामी को भैंस सुपुर्द कर दिया। और संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया















