फतेहपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अदीप सिंह एवं जिला महामंत्री अंकित अग्रहरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा की यह ज्ञापन एक सितंबर 2025 को उच्चतम न्यायालय द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा को सभी सेवारत शिक्षकों पर अनिवार्य करने संबंधी निर्णय से उत्पन्न गंभीर समस्या के विषय में है। इस निर्णय के कारण देश भर के लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं आजीविका संकट में है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रधानमंत्री से इस विषय में हस्ताक्षेप की अपील किया। इन लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग किया कि तमाम शिक्षकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाए। जिससे तमाम परेशान शिक्षकों की समस्याओं का कोई सकारात्मक हल निकल सके। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। जिसमें केशव अग्निहोत्री, दुर्गा दत्त, जितेन्द्र, गौरव दुवे, दीपक चौधरी, गौरव सिंह, प्रवीण कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, रंजीत, रामबाबू, राहुल, वेद, दुर्गेश, गिरीश, विपिन बिहारी, योगेश, उमेश कुमार, मनीष सचान, वरूण, विनय प्रताप, चन्द्र शेखर, मयंक, अजय, अजीम, मनीष, राजकुमार, संगीता सचान, सुधा, नेहा, ममता देवी, श्यामलली, उमा, आंचल, रचना, सुनीता, मिथिला सिंह, संगीता यादव, सुषमा वर्मा, सीमा, भावना, कंचन, वन्दना, कल्पना एवं अन्य सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने ज्ञापन में प्रतिभाग किया।















