फतेहपुर। अपना दल (यस) के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया कि ग्राम अजरौली पल्लावां थाना धाता निवासी केशपाल पटेल की निर्मम हत्या तथा वीर भवन पटेल एवं राम लखन पटेल को गंभीर रूप से घायल करने का जघन्य अपराध किया गया। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि 1 वर्ष से कुर्मी समाज के लोगों की हत्याएं एवं उन पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन घटनाओं से प्रदेश का संपूर्ण कुर्मी समाज अत्यंत आक्रोशित एवं असुरक्षित महसूस कर रहा है। इन लोगों ने पांच सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया और इन प्रकरणों की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किए जाने के मांग किया। नामजद एवं अज्ञात सहयोगी अपराधियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई कर रासुका में निरूद्ध किए जाने की मांग किया।मृतक परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए। गंभीर रूप से घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराया जाए। पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता दी जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में अरुण पटेल, रामराज पाल, रवि साहू, राजेश कुमार, विपिन कौशल, बृजेश पाल, सुमन सिंह मौर्य, सर्वेश पटेल, डॉक्टर नंदराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।