फतेहपुर। जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व छिबरामऊ से विधायक अर्चना पांडेय उपस्थित रहीं, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बन्धुओं, शिक्षकों, अधिवक्ताओं व सेवा निवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारत का डंका विश्व भर में बज रहा, उसके पीछे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के वह सेवा समर्पण, सिद्धान्तों की ताकत लगी है जिसमें सदैव राष्ट्र प्रथम की विचारधारा प्रवाहित है, वह सदैव ही देश को आन्तरिक सम्पन्नता सम्पन्न व वाह्य रूप से सामरिक दृष्टि से मजबूती को लेकर दिन रात मेहनत की जाती है, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा की गई, श्री पाल द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा संचालित अनेक जनहितकारी कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है, पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज भारत में भारतीयता का बोध का की जिम्मेदारी हमारे देश का प्रबुद्ध वर्ग द्वारा बखूबी निभाया जा रहा, भाजपा सदैव ही प्रबुद्धजनों का आदर सम्मान करती आ रही है,कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पुष्पराज पटेल द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, देवाशीष पटेल, विक्रम सिंह चंदेल, सिद्धार्थ दीक्षित, उदय लोधी, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, नीरज सिंह, प्रवीण सिंह, दिनेश तिवारी खलीफा, कुलदीप भदौरिया, सुधा मौर्या, विजय प्रताप सिंह अमित शिवहरे, मोना शुक्ला, पवन मिश्रा, प्रदीप गर्ग, विनोद गौतम, स्वरूप राज सिंह जूली, अमित मिश्रा नीटू, अवनीश मौर्य, अरूण शुक्ला, राजू पाल बिलंदा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनं उपस्थित रहे।