फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जिला संयोजक निधान सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी साथियों के बीच दिल्ली के जंतर मंतर में 25 नंवबर 2025 को आयोजित रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी से प्राप्त दिशा निर्देशों को साझा किया गया। उक्त के क्रम में जंतर मंतर की रैली के पश्चात एनएमओपीएस की कार्यकारिणी के चार सदस्यों के खिलाफ की गई गलत एफआईआर की निंदा की गई तथा विरोध में एफआईआर की प्रतियां जलाई गई। इस अवसर पर निधान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा की गई यह कार्रवाई अनैतिक है हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीना जा रहा है ,क्या इस लोकतांत्रिक देश में कोई संवैधानिक तरीके से अपनी बात भी नहीं कह सकता। हेमचंद चौधरी जिला संगठन मंत्री ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी अभी तो यह विरोध प्रतीकात्मक है। यदि सरकार ने हमारे साथियों पर की गई गलत एफआईआर वापस नहीं लिया तो पुनः संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा । जिला महामंत्री महेंद्र मौर्य ने कहा कि सरकार डर, भय दिखाकर हमारी आवाज को बंद नहीं कर सकती। हमें अपने हक एवं अधिकारों की आवाज को लोकतांत्रिक तरीके से बुलंद करते रहेंगे। आज की बैठक में 7 दिसंबर को स्वर्गीय रामाशीष की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संगठन पटेल नगर चौराहे पर स्व. रामाशीष जी की श्रद्धांजलि के लिए सभा करेगा। मुकेश मौर्य जिला संगठन मंत्री ने कहा कि अर्धवार्षिक जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी के संयुक्त बैठक की आवश्यकता है उपस्थित सदस्यों ने इस इसी माह में मीटिंग रखने का अनुरोधकिया तत्क्रम में सभी की सहमति से 25 दिसंबर 2025 को एक संयुक्त बैठक रखने का प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर प्रीति श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, सुशील कुमार, राजकुमार, मुकेश मौर्य, अरविंद श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह,संजय सिंह, कमल, दीपक, बृजेश सिंह, अमित उत्तम, अभिषेक, उदित कुमार प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे।















