फतेहपुर। असोथर में बजरंग सेना ने एक अवैध मांस की दुकान को बंद कराया है, जो बजरंग बली मंदिर से महज 150 मीटर की दूरी पर चल रही थी। दुकान संचालक मकसूद के पास वैध लाइसेंस नहीं था और वह सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा था। बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह राणा ने कहा कि उनका संगठन सनातन पर्वों के दौरान अवैध मांस की दुकानों पर नियमित रूप से अभियान चलाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कराएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अवैध मांस की दुकानों पर उनके संगठन की नजर रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बजरंग सेना के कई कार्यकर्ता जिनमें पंकज गुप्ता, रितिक यादव, अंशुमान सिंह, नरेंद्र हिंदू, प्रतीक शुक्ला, आलोक कश्यप, हिमांशू गुप्ता, रौनक सिंह और मोहित उपस्थित थे।