-मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का दोहराया संकल्प
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिले के सभी 23 मंडलों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान विचारक और राष्ट्रवादी नेता थे जिन्होंने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर जमकर विरोध किया और एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान की कड़ी निंदा की। उनके बलिदान को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370 और 35ए को समाप्त कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। संगोष्ठी में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र उत्थान को लेकर किए गए कार्यों और विचारों को साझा किया। खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित के सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डॉ. मुखर्जी के देश के लिए बलिदान को याद करते हुए उनके विचारों पर आधारित भाजपा को मजबूत करने की बात कही। सभी 23 मंडलों में पार्टी द्वारा आयोजित संगोष्ठी सकुशल संपन्न हुई। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, नगर उत्तरी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव उर्फ संजय लाला, जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, महिला जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, जिला मंत्री सुशीला मौर्य, जिला मीडिया संपर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, पुष्पा पासवान, संजय मोदनवाल, बच्चा तिवारी, वंदना द्विवेदी, विनोद सिंह चंदेल, अमित मिश्रा उर्फ नीटू, चंदन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री उदय लोधी रहे।