फतेहपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एआरटीओ कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व और चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में एआरटीओ ऑफिस में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि डॉ0 राजीव नयन गिरि मुख्य चिकित्साधिकारी और विशिष्ट अतिथि पुष्पांजलि मित्रा गौतम एआरटीओ उपस्थित रहे। शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया और 15 लोगों ने अगली बार रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी और एआरटीओ ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में कृष्ण चंद्र सिंह, सूरज सिंह, राजकुमार उमराव, विनय कुमार द्विवेदी, अजय दिवाकर, प्रदीप गुप्ता, गुफरान, अंकित द्विवेदी, अमन, अभिमन्यु सिंह, राजकुमार गुप्ता और सुधीर कुमार शामिल थे। एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया और डॉ अनुराग ने एआरटीओ कार्यालय के सभी रक्तदानियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जयप्रकाश श्रीवास्तव, सचिव अजीत सिंह, राशिद हुसैन और अन्य लोग उपस्थित रहे।