फतेहपुर । स्मृति शेष गंगा प्रसाद साहू की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर पराग साहू इंटर कॉलेज जमालपुर में आचार्य शिवम त्रिपाठी द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के वर्णन के क्रम में पूतना वध, बकासुर वध, माखन चोरी, गोवर्धन लीला का वर्णन किया गया। इस दौरान भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भाग लिया। जिनका भागवत कथा पंडाल में आने के पूर्व उन्होंने स्मृति शेष गंगा प्रसाद साहू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं अपने संबोधन में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा की गंगा प्रसाद साहू ऐसे समाजसेवी थे जिनका सानिध्य उनको भी मिला और उनके बेटे राजू साहू, राजकुमार साहू, राकेश साहू उनके आदर्शाे पर चल रहे हैं। यही कारण है की राजू साहू सभी को जोड़कर रखे हैं और राजू साहू के बुलावे पर वह भी अपने आप को नहीं रोक पाते हैं और कथा स्थल पर उनका आना हुआ। उन्होंने कहा फतेहपुर के जब से वह सांसद बने और अब जब कैबिनेट मंत्री हैं उनका फतेहपुर की जनता ने बराबर स्नेह दिया। हालांकि बीच में वह चुनाव हारे भी लेकिन जनता से उनका लगाव कभी कम नहीं हुआ वह बराबर जनता बीच में रहे और अब जब उत्तर प्रदेश सरकार में वह मंत्री हैं तो एक बार फिर उन्हें प्रदेश की तमाम जनता के साथ फतेहपुर की जनता का भी सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा राकेश सचान के दरवाजे फतेहपुर की जनता के लिए हमेशा खुले हैं कोई भी समस्या हो उनसे निःसंकोच बताये। इस दौरान उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू की पीठ भी थपथपाई और कहा कि जिस तरीके से वह कार्य कर रहे हैं निश्चित ही सबके प्रिय बनकर रहेंगे। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख अनीता साहू, राजू साहू, राजकुमार साहू, बबली साहू ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का अंग वस्त्र भेंट कर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान देवरती साहू, डॉक्टर राकेश साहू, डॉक्टर आयुषी साहू, डॉक्टर धीरेंद्र साहू, डॉक्टर अजय तनुजा, सौरभ साहू, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमलाल साहू, राजकुमारी साहू,विजय साहू, नीतू साहू, रामचंद्र साहू, महेश साहू, राजू गुप्ता, हीरालाल प्रजापति, बिंदेश प्रजापति, अभिलाष बाजपेई, अनुपम मिश्रा, हर्षित श्रीवास्तव लाल सिंह मुन्ना पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रेमलाल साहू व अवधेश साहू ने किया इस दौरान कथा व्यास आचार्य शिवम त्रिपाठी का कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तो वही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।