फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई और यह बधाई पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेंबर आजम खान के जेल से रिहा होने के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बोलते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है और इसी सत्य की जीत की खुशी में समाजवादी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। पूर्व मंत्री आजम खान के जेल से रिहा होने पर अब समाजवादी पार्टी को और ऊर्जा मिलेगी और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन यादव, वीरेंद्र यादव, पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक पटेल, जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, सउद अहमद, अरुणेश पांडे, फूल चंद्र मौर्य, डॉ अमित पाल, नंदकिशोर पाल, सुनील उमराव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।