फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी तथा महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी के साथ संगठन के पदाधिकारी ने ईसीएचएस की कमान कर्नल विभव मान सिंह को मिलने की खुशी पर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई की उनके कार्यकाल में भूतपूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर कर्नल विभव मानसिंह ने कहा कि किसी भी पूर्व सैनिक को किसी भी प्रकार की समस्या हो निसंकोच उनसे सीधे मिल सकता है तथा यदि उसको लगता है कि उसका इलाज पूरे भारतवर्ष में किसी भी शहर में किसी भी अस्पताल में जो की ई सी एच एस से अटैच है वह अपना रेफरल ले सकता है तथा अगर वहां उसको संतुष्टि नहीं मिलती है तो जितनी बार उसको रेफरल चाहिए मुफ्त में दिया जाएगा ज्ञात हो कि अभी तक फतेहपुर में जितने भी अधिकारी आए हैं वह सिर्फ कानपुर और लखनऊ का रेफरल देते थे। कर्नल विभव मान ने कहा की अस्पताल चुनना तथा शहर चुनना पूर्व सैनिकों का काम है रेफरल वह दिलाएंगे यह उनकी जिम्मेदारी है। इसके अलावा उन्होंने कहा की जो दवाइयां इस अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती हैं उनको एन ए सर्टिफिकेट लेकर बाहर से खरीद लें और 7 दिन के अंदर क्लेम दाखिल कर दें यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि वह 12 घंटे में उस बिल को ऊपर भेज देंगे तथा एक महीने में उनका पूरा पैसा प्राप्त हो जाएगा। इस सुविधा के लिए अध्यक्ष तिवारी ने कर्नल साहब का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा की कर्नल विभव मानसिंह फतेहपुर शहर के रहने वाले हैं जनपद से उनको बहुत लगाव है तथा वह अपने जनपद सैनिकों के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं जो उनसे संभव होगा। इस अवसर पर सुधार मेजर राजेश शुक्ला हवलदार लखनलाल विश्वकर्मा हवलदार गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।