फतेहपुर। अहमदगंज के सभासद मोहम्मद आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में तमाम सभासद जिलाधिकारी से मिले और नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को विंदुवार बताया।जिसमें इन लोगों ने कहा की नगर वासियों को शुद्ध जल आपूर्ति हेतु लगभग 56 ट्यूबवेल में ऑटोमेशन कार्य कराया गया था जिसकी प्रत्येक ट्यूबवेल में धनराशि लगभग 500000 रही परंतु धरातल में कोई कार्य नहीं हुआ। आज भी शहर वासियों को बालूयुक्त गंदा पानी मिलता है। वही इन लोगों ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष शहर में तामेश्वर मंदिर, जिला अस्पताल, कचहरी, राधा नगर में लगभग 450000 रूपए की लागत से वाटर कूलर लगाए गए जो दो माह भी नहीं चल सके और इस वर्ष उन्हें कंडम घोषित कर पुनः नए वाटर कूलरों की खरीद हेतु टेंडर किए गए जबकि संबंधित ठेकेदार सप्लायर को सूचित कर उन्हें रिपेयर कराया जा सकता था या गारंटी के तहत बदला भी जा सकता था। नगर पालिका में जन्म मृत्यु बनवाने में 5 से 6 माह का समय लग रहा है आम जनता को बच्चों को एडमिशन,दाखिल खारिज व वारिस प्रमाण पत्र बनवाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथी नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुलाई जाने की भी मांग की गई। बोर्ड बैठक में पास हुए कार्यों को तत्काल टेंडर कराए जाने की मांग की गई। सावन का महीना चल रहा है और बारिश भी हो रही है ऐसी स्थिति में शहर में लगभग 700 सोडियम लाइटे बंद है पालिका में सामान नहीं है और नवरात्रि का त्यौहार आ रहा है ऐसी स्थिति में लाइटों को ठीक करना आवश्यक है। इसके साथी 19 बिंदुओं को बिंदुवार रखा गया ज्ञापन देने वालों में सभासद अरुण यादव, विवेक यादव, मोहम्मद इस्माइल सहित आबदा बेगम नेहा द्विवेदी के प्रतिनिधि पवन द्विवेदी, रीता पटेल के प्रतिनिधि रामसिंह पटेल भी मौजूद रहे।