-बूथ स्तर तक सतर्कता के साथ एस आई आर कराने के निर्देश
फतेहपुर। आज शांति नगर स्थित सईद बिल्डिंग में जिला व शहर कांग्रेस ने एक सामूहिक बैठक का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम एस आई आर के बाबत चर्चा कर कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते हुए बूथ स्तर तक निगरानी के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। आयोजन में जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा का एक मात्र उद्देश्य किसी भी प्रकार से वोट चोरी है उसके विभिन्न प्रकार हैं उन्हीं प्रकारों में एस आई आर भी सम्मिलित है परंतु कांग्रेस अब भाजपा के हर जनविरोधी कदम पर निगाह रखते हुए उसका मुंह तोड़ जवाब देगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब आगे स्थानीय चुनाव प्रस्तावित हैं तो उत्तर प्रदेश में एस आई आर कराना ही नहीं चाहिए था जब कि इसी के कारण केरल आदि में एस आई आर नहीं कराया गया यह तो खुले तौर पर सरकार की दोहरी नीति है जो अनुचित है। इसके पहले उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एस आई आर की बारीकियों की जानकारी देते हुए बूथ तक जाकर बी एल ओ से एक एक वोटर का तरीके से कार्यवाही निष्पादन का आवाहन किया। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भी एस आई आर के सहारे भाजपा की कुत्सित राजनीति का उल्लेख करते हुए कहा कि मात्र एक महीने में एस आई आर पूर्ण करने का समय देना ही भाजपा की मानसिकता का पर्दाफाश करता है। उन्होंने आगे कहा कि निर्धारित समय में पांच दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक मतदाता के पास बी एल ओ की आमद नहीं हो सकी इससे प्रतीत होता है कि बिहार की तर्ज पर यहां भी ऑफिस में ही बैठ कर सब कागजी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी और असली मतदाता अपने वोट से वंचित रह जाएगा परंतु फिर भी हम वार्ड के हर बूथ तक जाकर हरसंभव एस आई आर पूर्ण कराएंगे। इस मौके पर उपस्थित मणि प्रकाश दुबे, हेमलता पटेल, शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, ई देवी प्रकाश दुबे, सईद चच्चा, राजीव लोचन निषाद, आशीष गौड़,सैयद सहाब अली, आदित्य श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कोरी, बसीर अहमद, अब्दुल हफीज, राकेश शास्त्री, शबनम शेख, शकीला बानो, कौशल कुमार, अजय बच्चा, अभय शुक्ला, रमजान अहमद, सलीम खान, डॉ अब्दुल हमीद, विजय प्रताप सिंह, हिमाचल तिवारी, सुदेश पांडेय, राम प्रकाश तिवारी, नसीम अंसारी, आरिफ खान, सलीम शेख, राम शंकर शुक्ल, अकरम काले, असलम हम्माद हुसैन, महफूज अहमद आदि लोगों ने भी एस आई आर से संबंधित अपने विचार रखे।















