–पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी रहे मौजूद
बिंदकी फतेहपुर कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है बड़े स्तर में देश में वोट की चोरी हो रही है यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा हमारे नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामले पकड़े हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है नगर के ललौली चौराहे के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट शनिवार को दिन में करीब 2:00 बजे कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर लगाए गए बैनर में तमाम लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस पार्टी के फतेहपुर जनपद के जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है बड़े स्तर में देश में वोट की चोरी हो रही है। यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लगातार चलेगा। हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रमाण सहित वोट चोरी के मामले पकड़े हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ईवीएम का खेल तो पीछे हुआ यह खेल आगे हो गया है। एक-एक घर से हजारों वोट बढाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी का उत्सव तो ऐसे मनाया जा रहा है जैसे बड़े संघर्ष के बाद कोई उपलब्धि हासिल की गई हो। ऐसा लगता है कि अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर जीएसटी कम कराई गई हो। सरकार ने स्वयं जीएसटी लगाई जिससे 127 लाख करोड रुपए कमाया गया। ऐसे उत्सव का कोई मतलब नहीं है हवा हवाई बयान बाजी है। अभियान के तहत आम जनता को जागरूक किया जा रहा है कि वोट की चोरी हो रही है ऐसी स्थिति में तो कभी सरकार बदलेगी ही नहीं। एक ही सरकार बनी रहेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता विनोद द्विवेदी बाबर खान प्रशांत शुक्ला कल करी देवेंद्र सिंह मोहम्मद इकबाल अमर सिंह गौतम अनीश शोएब अहमद कुरेशी मोहम्मद समद मोहित मिश्रा राम बहादुर कोरी आकाश शुक्ला अनिल राजपूत लवकुश मिश्रा आदि मौजूद रहे