-मृतक किसानों के लिए 50-50 लाख रुपए मुंवावजे की रखी मांग
फतेहपुर। कांग्रेसियों द्वारा जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में कचेहरी पहुंच कर किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री को जिला धिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा गया। प्रस्तुत ज्ञापन में बताया गया कि गत दिनों हुई बेमौसम बारिश से किसानों की खेत में खड़ी धान, तेलहन व अन्य फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिससे जिले सहित पूरे प्रदेश का किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है जिसका प्रमाण महोबा जनपद के किसान छोटे लाल की फसल नुकसान में सदमे से मौत व झांसी जनपद के किसान कमलेश यादव द्वारा नुकसान से आहत हो आत्म हत्या कर लेना है। ज्ञापन में मृतक किसानों को 50-50 लाख रुपए मुंवावजे की भी मांग की गई। प्रस्तुत ज्ञापन में मुख्यमंत्री से यह भी मांग की गई कि कृषि विभाग की एक टीम भेज कर किसानों को हुए नुकसान का स्थलीय सर्वे कराकर उनके नुकसान की भरपाई की जाए। ज्ञापन में किसानों को समय से खाद न मिलने एवं खाद की काला बाजारी रोकने की भी मांग रखी गई। ज्ञापन के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें उसका मुवावजा दे ताकि महोबा व झांसी जनपद की घटना की पुनरावृत्ति न हो उन्होंने आगे कहा कि जिले में किसानों को खाद की अनुपलब्धता एक अहम समस्या बन गई है दिन भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी किसान को खाली हांथ लौटना पड़ता है और बाद में वही खाद बिचौलियों द्वारा उसे ब्लैक में खरीदनी पड़ती है जो बहुत ही दुखद है अतः सरकार को अविलंब इस ओर ध्यान देना आवश्यक है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि किसानों की आय को दुगना करने का दम भरने वाली सरकार आज किसानों को खाद देने में ही असमर्थ है साथ ही किसानों को प्रकृति का कोप भाजन भी बनना पड़ रहा है जब कि भारत एक कृषि प्रधान देश है फिर भी मौजूदा भाजपा सरकार बराबर किसानों का अहित कर रही है परंतु कांग्रेस किसानों के हित में आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है हम किसी भी सूरत में किसानों का अहित बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञापन में मुख्यरूप से संतोष कुमारी शुक्ला, शेख एजाज अहमद, सईद चच्चा, कलीम उल्ला, ई ०देवी प्रकाश दुबे, राजेंद्र लोधी, राम नरेश महराज, अनुराग नारायण मिश्र, ओम प्रकाश कोरी, ब्रजेश मिश्रा, आनंद सिंह गौतम, सैयद सहाब अली, मिस्बाहुल हक, एफ रहमान अस लम, मोइन राइन, एमएल श्रीवास, मो0 इमरान, मोहित मिश्रा, कौशल कुमार शुक्ला, नजमी कमर, बसीर अहमद,बीरेंद्र गुप्ता, बच्चा बाजपेई, नौशाद अहमद, अकरम काले, नसीम अंसारी, इंद्रजीत लोधी, लाल तिवारी, मो. आलम, असलम, रमजान शाह, हम्माद हुसैन, राजबीर सिंह, आहद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















