फतेहपुर। आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा के सह नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर यमुना नदी में आई बाढ़ से प्रभावित सदर विधानसभा के पलटू का पुरवा गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बताया गया कि पलटू का पुरवा गांव का लगभग ढाई सौ मीटर मार्ग नीचे होने के कारण बाढ़ आते ही पानी से भर जाता है जिससे मुख्य मार्ग से संपर्क टूट जाता है जिसे दो मीटर ऊंचा कर बनाए जाने की आवश्यकता है साथ ही जल निकासी हेतु उसी ऊंचाई की पुलिया बनाए जाने की भी मांग की गई जिससे प्रतिवर्ष होने वाली इस समस्या से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त यह भी मांग की गई कि बाढ़ प्रभावित ग्राम वाशियो को बाढ़ खत्म होने के बाद होने वाली तमाम विषैली बीमारियों से बचने हेतु एक चिकित्सीय दल वहां भेजा जाए जो उन्हें समुचित इलाज प्रदान कर सके एवं ऐसी बीमारियों का प्रसार न हो सके। मांग पत्र देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी, शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, आशीष गौड़, शेख एजाज अहमद, देवी प्रकाश दुबे, आदित्य श्रीवास्तव, अभय शुक्ला, जब्बर सिंह, गणेश तिवारी मौजूद रहे।