फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे सहित तमाम अन्य संगठनों के ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा की 4 अगस्त को फेसबुक पर एक वीडियो देखा गया जो कई ग्रुपों में वायरल किया गया इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ नेतृत्व कर रहे फूल सिंह लोधी निवासी लोधी गंज व चांद मोहम्मद नामक व्यक्ति तथा उसके साथ 20 से 25 लोग एक जुलूस निकाल रहे थे जिसमें माइक से ब्राह्मणों को आतंकवादी जैसी अभद्र टिप्पणी की जा रही थी, जिससे शहर में समाज के लोगों में काफी जनाक्रोश व्याप्त है। इन लोगों ने ऐसी आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जांच करवाकर कार्रवाई की मांग किया और कहा कि फूल सिंह फर्जी तरीके से नर्सिंग होम चला रहा है और मकान भी इसका अवैध तरीके से निर्माण किया हुआ है जिसकी जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की जाए इसके साथ ही इन लोगों ने उसकी चल, अचल संपत्ति की जांच करने की भी मांग किया। ज्ञापन देने वालों में अभिलाष त्रिवेदी, अनिल शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, आशीष पांडे, अंकित तिवारी, गनेश, आशीष पाण्डंेय, अंकित तिवारी, ललित मिश्रा, पीयूष तिवारी, आशीष तिवारी, राजन तिवारी, रूपम मिश्रा, पीयूष तिवारी, वंदना द्विवेदी, संगीता द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।