फतेहपुर। किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष इकबाल बाई के नेतृत्व में तमाम किन्नर कलेक्ट्रेट पहुंची और अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान इन लोगों ने मांग किया की फतेहपुर जनपद में बड़ी संख्या में नकली किन्नर आ गए हैं और तमाम शादी ब्याह में पहुंचकर जजमानों को परेशान कर रहे हैं। इस दौरान इन लोगों ने मांग किया कि ऐसे नकली किन्नरों का चिंन्हाकन करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि लोग परेशान ना हो। इस दौरान किन्नर सोनम ने कहा कि अगर यही हालात रहे तो किन्नर समाज पूरे प्रदेश के किन्नरों को एकत्रित करके धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इन लोगों ने कहा की इधर कई शादी विवाह में ऐसे नकली किन्नर पहुंचकर जजमानों को परेशान कर रहे हैं। जब यह लोग बधाई देने के लिए पहुंचते हैं तो पता चलता है कि पहले ही नकली किन्नर वहां से जजमानों को परेशान करके चलते बने। इस अवसर पर बबली किन्नर के साथ तमाम अन्य किन्नर मौजूद रहे और जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द इस पर सकारात्मक कदम उठाने की मांग किया।















